Renu

Add To collaction

आनंद की खोज

व्यक्ति की सभी क्रियाओं के पीछे एक ही खोज होती है वह है 

आनंद की खोज 

व्यक्ति सोता है आनंद प्राप्त करने के लिए, जागता है आनंद प्राप्ति के लिए, दिनभर वस्तुओं की प्राप्ति के लिए कार्य करता है और वस्तुओं की प्राप्ति के पीछे मनोभाव होता है कि आनंद प्राप्त होगा, व्यक्ति अपना मनपसंद भोजन ग्रहण करना चाहता है जिससे की आनंद मिले और वह किसी व्यक्ति को अपने जीवन में चाहता है तो इसी अपेक्षा से की उसके द्वारा मुझे आनंद मिले... अगर व्यक्ति को किसी स्वजन के द्वारा दुख मिलने लगे तो वह उससे अधिक समय तक संबंध नहीं रखेगा तो प्रमुख बात यह है कि सभी व्यक्ति आनंद चाहते हैं और इसी की खोज में प्रतिक्षण लगे रहते हैं।

 लेकिन प्रश्न यह है कि क्या इन सब प्रयासों के बाद व्यक्ति को आनंद मिल जाता है? क्या किसी स्वादिष्ट पदार्थ को खा लेने के बाद सदा के लिए तृप्ती हो जाती है ? क्या बहुत अधिक धन कमा लेने के बाद संतोष हो जाता है ? क्या संबंधों से हमेशा सुख ही प्राप्त होता हैं ? क्या शीर्ष के धनी व्यक्ति के जीवन में कोई दुख नहीं रहते क्या वह संतुष्ट है?

 यदि नहीं तो हमें समझना होगा कि हमारा आनंद को खोजने का स्थान गलत है जब आज तक किसी व्यक्ति ने इन विषयों से स्थाई आनंद को प्राप्त नहीं किया और सदा मन में असंतोष और अपूर्णता ही रही तो हमारे जीवन की पूर्णता भी इन वस्तुओं के प्राप्त कर लेने से नहीं हो सकती...

इन सभी व्यवहारों को कर्तव्य भाव से करना श्रेष्ठ है लेकिन आनंद और संतोष केवल मन को परमात्मा में लगाने से ही प्राप्त होगा और इसके हमारे पास पर्याप्त उदाहरण भी हैं हमारे अनेक योगियों, भक्तों, महापुरुषों ने यह कहा कि अब जीवन में और किसी वस्तु की अभिलाषा नहीं, उन्होंने निरंतर मन को ईश्वर में लगाए रखा और हर परिस्थिति में आनंद से युक्त रहे अतः जब हमारे महापुरूषों ने उस स्थिति को प्राप्त किया और अपने अनुभव के आधार पर मार्ग भी बताया तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम उस मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

 आध्यात्म की प्रेरणा है की हमारा दृष्टिकोण सही हो और हमारे प्रयास सही दिशा में होने लगे, गलत दिशा में किए जाने वाले प्रयास व्यर्थ हैं और प्रयासों की दिशा सही होने पर जीवन की दिशा स्वत सही हो जाती है

अतः इसी प्रेरणा से युक्त होकर हमें प्रभु मिलन के मार्ग पर आगे बढ़ना है और जीवन को सार्थक बनाना ।।


राधे राधे 🤍💐

   26
4 Comments

Mohammed urooj khan

18-Jan-2024 01:08 PM

👌🏾👌🏾

Reply

Varsha_Upadhyay

14-Jan-2024 12:35 PM

Nice

Reply

Punam verma

14-Jan-2024 09:15 AM

Very nice👍

Reply